*जांच के नाम पर हो रहा प्राईवेट आईटीआई संस्थानो का उत्पीडन*
*-एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने राज्यमंत्री से की समस्याओ के निराकरण की मांग*
मुजफ्फरनगर। प्राईवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने आज मीडीया सेन्टर में आयोजित प्रस वार्ता के दौरान प्राईवेट आईटीआई के संचालन में आ रही परेशानियो के निराकरण की मांग प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री से की। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आईटीआई की प्रस्तावित जांच को अव्यवाहरिक बताते हुए इसको अनावश्यक रूप से किया जा रहा शोषण बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओ के निराकरण होने तक दस जांच प्रक्रिया को स्थगित किया जाये। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में आईटीआई संस्थानों की विभिन्न विभागों द्वारा 5-6 बार जांचे हो चुकी है, जैसे परीक्षा केन्द्र हेतु जांच, औचक निरीक्षक, ग्रेडिंग की जांच आदि जांच हो चुकी है। सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल को रोकना एवं अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल घोषित करन के कारण व परीक्षाफल मे देेरी के कारण द्वितीय वर्ष के छात्रवृत्ति फार्म नही भरे जा रहे है जिस कारण छात्रो की पढाई मे बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रदेश एवं केन्द्र के 2-2 पोर्टल कार्य कर रहे है, किसी भी गलती के लिए दोनों एक दूसरे पर टालते रहते है। अभी तक भी कई बार वीपीपीयूपी पर नेम करेक्शन, फादर नेम करेक्शन, डेट आॅफ बर्थ के संशोधन प्रस्तुत किये जा चुके हैं, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री से मांग की है कि सभी समस्याओं का त्वरित निवारण कराया जाये ताकि आईटीआई प्रशिक्षण भयमुक्त वातारवरण में सुचारू रूप से संचालित हो सके। समस्याओ के निराकरण नही हो पाने से आईटीआई प्रशिक्षण की समाज मे छवि धूमिल हो रही है। प्रेस वार्ता के दौरान इस अवसर पर अध्यक्ष बलराम, जोनल अध्यक्ष जितेन्द्र, सचिव डा.मनीषा गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, डा.विकास पुण्डीर, आदि मौजूद रहें।