मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में आई खबर से हड़कंप मच गया। जनपद में लागू लोक डाउन के 15 वे दिन मुजफ्फरनगर में कोरोना के तीन केस सामने आए हैं। जनपद में तबलीगी जमात से तालुक रखने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई इसके साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस के यह पहले मामले हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में अभी तक सभी कुछ ठीक-ठाक चल रहा था स्वास्थ्य विभाग ने क्वारन्टीन किये गए कई लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे थे,इनमें मंगलवार तक आई रिपोर्ट सकारात्मक रही सभी नतीजे नेगेटिव रहने के कारण जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग रात की सांस ले रहा था लेकिन मेरठ मेडिकल की लैब में करीब 40 सैंपल पेंडिंग थे जिनमें से 23 लोगों की जांच रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ विभाग को प्राप्त हुई इनमें से 20 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए जब की तीन लोगों में कोरोना वायरस मामला पाए जाने पर हड़कंप मच गया है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवीन चोपड़ा ने बताया कि बुधवार को लैब से प्राप्त हुए नमूनों में से 3 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।उन्होंने बताया कि यह तीनों लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है उन लोगों की पहचान कराई जा रही है।