मुजफ्फरनगर में तीन ओर कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर हुई 17

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के लिये आज बुरी खबर सामने आई है, पहले से ही 14 कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आज भी तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसमें दो संक्रमित जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल के रहने वाले है, जबकि एक शेरनगर का निवासी है। आज 84 सैम्पल की रिपोर्ट आई, जिसमें 3 पॉजिटिव है, जबकि 81 निगेटिव है। बीते दिवस भी आई 105 रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। आज तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। जिला प्रशासन ने तीनों को मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगों के भी टैस्ट कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है। जनपद में पहले से ही पांच स्थान हाटस्पॉट बनाये जा चुके हैं और अब कवाल को हाटस्पॉट बनाकर सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा ने तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है। आज कुल 84 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जिनमें से एक नईमंडी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर का रहने वाला है, जबकि दो कोरोना संक्रमित जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल के रहने वाले हैं। अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है। जनपद में पहले भी 14 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है, जिसमें एक महिला सिसौली की रहने वाली है, जबकि एक युवक खतौली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द का निवासी है, जिनकी जांच रिपोर्ट नोएडा व दिल्ली से आई थी, जबकि पहले आई शेष 12 रिपोर्ट जनपद से ही भेजी गई थी। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और पुरकाजी, खतौली, शेरनगर, सिसौली, किदवईनगर, वाजिदपुर खुर्द के बाद अब कवाल को भी हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है और सीमा सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।