- एक ही दिन कोरोनो मुक्त रह पाये जिले की फिर बढी चिंता
मुजफ्फरनगर। कल ही कोरोना को मात देने वाले जनपद के लिए आज फिर से बुरी खबर आई है। जनपद में आज कोरोना के तीन पाजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। तीनों पाजिटिव मरीज महाराष्ट्र से आए मजदूर है, जिन्हें खतौली के एक कालेज में ठहराया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के कस्बा खतौली में स्थित चौधरी हरबंस लाल डिग्री कालेज में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर में महाराष्ट्र से आए कुछ मजदूरों को ठहराया गया था। आज आई इन मजदूरों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में तीन मजदूर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते कोरोना को एक बार मात दे चुके मुजफ्फरनगर जनपद के लोगों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें उघर आईं है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। जनपद के लिए शनिवार को बडी खुशखबरी लेकर आई थी। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन की दिनरात की मेहनत के चलते जनपद में अब कोरोना का कोई भी मरीज नहीं रह गया था। जिले के बेगरजपुर मेडिकल कालेज में भर्ती एकमात्र कोरोना मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ्य हो गया था। जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई मेहनत के चलते जिले ने कोरोना को मात दे दी थी।जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अभी तक 2805 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनें से 2501 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 282 सैंपल की जांच पेंडिंग है। जनपद में 24 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं। पूरे जिले में 26 क्वारंटाइन इंस्टीटयूट बनाये गये है। होम क्वारंटाइन में शहरी क्षेत्र में 2637 व ग्रामीण क्षेत्र में 2467 लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया है। जनपद में 19818 होम डिलीवरी करने वाले व 65326 सामान्य लोगो की थर्मल स्केनिंग भी कराई गयी है। प्रशासन ने जनपद में लोगो से लॉक डॉउन का पालन करने की अपील की है। कोरोनो कन्ट्रोल रूम मे शनिवार को आई 170 शिकायतो में से सभी का निस्तारण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू किये गये लॉक डॉउन में नगरीय व ग्रामीण इलाकों के ऐसे व्यक्ति, जिनके पास भरण पोषण की कोई सुविधा नहीं है, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।